Thursday, June 2, 2016

PHP सीखें हिंदी में -- भाग 2 ( Learn PHP in Hindi - Part 2)

PHP  में प्रोग्रामिंग सुरु करने के लिए दो तरह के सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है  और जो सबसे अच्छी बात है वो ये की ये फ्री है
१- एडिटर - वैसे तो अब कई पेड एडिटर भी PHP के लिए आने लगे है पर अभी भी फ्री सॉफ्टवेयर बहुत अच्छा काम करता है और PHP शुरू करने के लिए अभी भी बेस्ट है । जो सॉफ्टवेयर मैं सबसे ज्यादा उसे करता हूँ वो है Notepad++।  notepad ++ को मैं अपने सभी वीडियो में प्रयोग करूँगा ।
२- वेब सर्वर - टेक्स्ट एडिटर की ही तरह अब वेब सर्वर भी पेड आता है पर अभी भी फ्री सर्वर बहुत ही अच्छा काम करता है जिनमे सबसे पॉपुलर दो सर्वर है
   a - WAMP
   b - XAMPP

इन सर्वर में से किसी भी सॉफ्टवेयर को लोकल कंप्यूटर पर इनस्टॉल करके उसे लोकल सर्वर बनाया जा सकता है और प्रोग्रामिंग की जा सकती है । 

No comments:

Post a Comment