Wednesday, June 1, 2016

PHP सीखें हिंदी में -- भाग 1 ( Learn PHP in Hindi - Part 1)

PHP को कनाडा में रहने वाले Rasmus Lerdorf नाम के एक प्रोग्रामर ने विकसित किया था । Rasmus Lerdorf ने इसे होम पेज को मेंटेन करने के लिए  डेवेलप  किया था । बाद में इसे c प्रोग्रामिंग में लिखा जिससे HTML फॉर्म व डेटाबेस के साथ कम्युनिकेशन संभव हो पाया । PHP  से केवल वेबसाइट डेवलपमेंट किया जा सकता है ऐसा नहीं है इससे एडोब फ़्लैश और पीडीएफ फाइल्स को भी उसे कर सकते है । PHP के द्वारा HTML डाक्यूमेंट्स के साथ विभिन्न प्रकार के फॉर्मेट जैसे PDF, GIF, JPG, PMG, Flash Movies, Text Files, XML Files आदि के साथ प्रयोग करके अलग अलग तरह के एप्लीकेशन बन सकते है । PHP , MYSQL के साथ सबसे अच्छी तरह से काम करता है पर अन्य डेटाबेस के साथ भी जैसे PostgreSQL, Oracle, Sybase आदि के साथ भी काम करती है ।  PHP  एक स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है और सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है ।  

No comments:

Post a Comment